Danapur :-पटना के बेउर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.और 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने 3340 रुपये नकद, 7 मोबाइल फोन, 2 सीसीटीवी चार्जर, 3 सट्टा पर्ची बुक, 1 रजिस्टर और 2 कैलकुलेटर बरामद किए।
इस संबंध में फुलवारीशरीफ SDPO सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई और सट्टेबाजी में लिप्त 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं -
राज नारायण राय (भूपतिपुर, बेउर, पटना)
मुकेश कुमार (धोबीघाट, जहानाबाद)
संदीप कुमार (नट टोली, नालंदा)
प्रमोद कुमार गुप्ता (नवादा, पटना)
सुभाष कुमार (नवादा, पटना)
सतीश कुमार (धनरूआ, पटना)
अजीत कुमार (गांधी मैदान, पटना)
पंकज कुमार (पटना सिटी)
रामप्रवेश सिंह (जगदीशपुर, आरा)
अनिल कुमार (फुलवारीशरीफ, पटना)
अमित कुमार (पुनपुन, पटना)
नरेश कुमार (परसा बाजार, पटना)
विश्वनाथ गुप्ता (मसौढ़ी, पटना)
SDPO ने आगे बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी जारी है. यह कार्रवाई बेउर थाना और एंटी-क्राइम टीम की संयुक्त रूप से की गई है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट