Daesh NewsDarshAd

छठ त्योहार और विधानसभा उपचुनाव को लेकर गया SSP के नेतृत्व में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च...

News Image

Gaya - छठ पर्व और विधानसभा उपचुनाव को लेकर गया पुलिस अलर्ट मोड में है. एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई। जवानों ने मतदाताओं को शांतिपूर्ण व स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान गया-पटना रोड़ के समीप कंडी के पास एसएसपी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, आने जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रुकवा कर डिक्की का जांच किया गया। साथ ही उनके पास रहे बैग को भी खुलवा कर जांच की गई।

 इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 13 नवंबर को गया जिले में दो विधानसभा बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव को लेकर क्राइम मीटिंग के उपरांत जिले के सभी 60 थाना और 10 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी सर्किल इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ हम लोग फ्लैग मार्च कर आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखते हुए चेकिंग की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में विश्वास की भावना बनाये रखना और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना है.

SSP ने कहा कि मतदाता निडर होकर मताधिकार का प्रयोग करें। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। जिला पुलिस के अलावे खुफिया विभाग संदिग्ध लोगों पर व सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रख रही है। इस दौरान आमजन से अपील की गई कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर गया के सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, डाउन डीएसपी पीएन साहू समेत और पुलिसकर्मी शामिल रहे.
गया से मनीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image