Join Us On WhatsApp

पुलिस वाहन की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को किया आग के हवाले

Police vahan ki takkar se yuvak ki maut, aakroshit logon ne

Gaya Ji : बिहार के गया जी में शुक्रवार को कोठी थाना की पुलिस गाड़ी से टक्कर से एक युवक की मौत होने जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, गया जी जिले के कोठी थाना के गाड़ी की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। घटना कोठी थाना क्षेत्र के विधिचक गांव की है। जहां, पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। वही, मरने वाला युवक मेधा थान का निवासी बताया गया है।


इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि, कोठी और सलैया थाना के बॉर्डर के पास के इलाके में एक युवक को पुलिस की गाड़ी से धक्का लग गया। जिसके बाद युवक की स्पॉट पर ही डेथ हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों का हुजूम उमड गया और देखते ही देखते खड़ी पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। 


वहीं, इसके बाद इमामगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार अपने दल-बल के साथ मौके वारदात पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहें। हालांकि, पुलिस की ओर से लोगों को शांत करने की कोशिश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद इमामगंज, कोठी, सलैया, मैगरा थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुटी है।



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp