Supaul :-बिहार में आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई पर सुपौल में घर से परीक्षा देने के लिए निकले पांच परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बजाय अस्पताल पहुंच गए क्योंकि उनकी ऑटो की तेज रफ्तार पुलिस वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो और पुलिस वैन दोनों नहर में जा गिरी.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के रानी पट्टी नहर मार्ग की है. परीक्षार्थियों को लेकर एक ऑटो इस मार्ग से जा रही थी तभी राजेश्वरी थाना की एक पुलिस गाड़ी तेज गति से आ रही थी और दोनों के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ी सड़क से उतरकर नहर में जा गिरी. इसमें ऑटो पर सवार पांच परीक्षार्थी और पुलिस वहां का ड्राइवर घायल हो गया जिसे तुरंत बलुआ और वीरपुर अस्पताल भेजा गया. उसके बाद जेसीबी लगाकर पुलिस गाड़ी और ऑटो को बाहर निकल गया. इस संबंध में भीमपुर के थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडे ने बताया कि दोनों वाहनों को रेस्क्यू कर लिया गया है वहीं इस हादसे में घायल सभी परीक्षार्थी खतरे से बाहर हैं लेकिन हादसे की वजह से आज पहले इन परीक्षार्थियों की परीक्षार्थी की परीक्षा छूट गई.