Patna : बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राजधानी पटना में प्रतिदिन चल रहे विशेष चेकिंग अभियान को और धार देने पटना पुलिस कप्तान सड़को पर उतर गए है ।सेंट्रल एसपी, डीएसपी शीत संबंधित पुलिस अधिकारी और पदाधिकारी वाहनों की जांच कर रहे। वहीं जारी आदेश के अनुसार पटना जिले में रात्रि के 8 बजे से 12 बजे तक अभियान को धार देने की कवायद जारी है। हर दिन चार घंटे तक चलने वाले इस अभियान के तहत कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से शहर के अलग-अलग इलाकों में सघन तलाशी ली जा रही है।
पटना एसएसपी अवकाश कुमार खुद इस अभियान की कमान संभाले हुए हैं और शनिवार को वह मरीन ड्राइव गोलंबर पर सड़क पर उतरते नज़र आए। अभियान के दौरान चेकिंग में एक बाइक सवार युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और ऐसे में किसी भी व्यक्ति के पास शराब की बरामदगी गंभीर अपराध माना जाता है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि, यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।