Darbhanga- बड़ी खबर दरभंगा से है जहां आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला हो गया और उसका हथियार छीनने की भी कोशिश की गई. पूरा मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा मुहल्ले की है.
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में दर्ज दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची थी.आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के बाद परिवार और स्थानीय लोग भड़क गए और पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. झड़कप के दौरान दो पुलिस कर्मी को दांत भी काटी गई.
परिजनों ने पुलिस पर जितेंद्र यादव के साथ पिस्टल के बट से करने का आरोप लगाया. आक्रोशित लोगों ने आगजनी भी की.और दरभंगा समस्तीपुर मुख्य पथ को सैदनगर के पास जाम किया.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट