Munger :- बिहार में पुलिस वाले अपराधियों और उग्र भीड़ के के निशाने पर हैं.पिछले दो दिनों में बिहार दो दरोगा (ASI) की हत्या कर दी गई है, इसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.
मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात ASI संतोष कुमार की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है, वह डायल 112 पर तैनात थे और दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना के बाद मामले को सुलझाने गए थे.
दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए गए एएसआई संतोष पर एक पक्ष द्वारा तेजधार हथियार से हमला किया गया, जिसमें ASI संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,इन्हें निजी नर्सिंग अस्तपताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया था और पटना के पारस हॉस्पिटल में में इलाज के दौरान आज अहले सुबह उनकी मौत हो गई.अब उनका पार्थिव शरीर मुंगेर लाया जा रहा और पुलिस लाइन में गार्ड औफ ऑनर दिया जाएगा फिर उनके घर भभुआ के मोहनिया गांव भेजा जाएगा।
बताते चलें कि अररिया में 12 मार्च की रात फुलकाहा थाने की पुलिस की टीम एक बदमाश को पकड़ने के लिए निकली थी. पुलिस की टीम ने बदमाश को पकड़ भी लिया था, इस बीच बदमाश के समर्थक मौके पर पहुंच गए और पुलिस के साथ का धक्कामुकी की, जिसमें एएसआई राजीव कुमार मल्ल जमीन पर गिर गए थे, जिसके बाद राजीव की मौत हो गई थी.वे मुंगेर जिला के रहने वाले थे.