Darbhanga - यात्रा टिकट मांगे जाने पर खुद को पुलिसकर्मी बताने वाली एक युवती और तीन युवकों ने टीसी पर हमला कर दिया, इसके बाद जमकर बवाल हुआ पुलिस ने आरोपी युवती समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है.
यह घटना लहेरियासराय स्टेशन पर टिकट जांच के दौरान हुई.एक युवती और तीन युवकों ने टीसी पंकज प्रकाश पर हमला किया। युवती ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और टिकट दिखाने से इनकार कर दिया। टीसी ने जुर्माना मांगा तो युवती और युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। जीआरपी ने युवती और एक युवक को हिरासत में लिया। दो युवक भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी यात्री भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी ट्रेन से उतरे थे. इस मामले पर टीसी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।आरोपी युवती का नाम सुधा कुमारी है.वह भागलपुर जयनगर इंटरसिटी ट्रेन से उतरने के बाद तीन युवकों के साथ बाहर निकलने लगी। टिकट मांगने पर युवती ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए धौंस जमाई। जब टीसी ने टिकट न होने पर फाइन भरने की बात कही, तो युवती और तीनों युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।युवती ने टीसी का कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारे और तीनों युवकों ने पिटाई शुरू कर दी। हंगामा बढ़ने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस को देखते ही दो युवक भाग निकले, जबकि युवती और एक युवक को हिरासत में लिया गया।
मारपीट में जख्मी टीसी पंकज प्रकाश को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH ) में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान उनका ईएफटी, आईडी कार्ड, अधिकार पत्र, वसूली गई राशि, और निजी पैसे गिरकर गुम हो गए। पंकज प्रकाश ने बताया, 'मैंने युवती को सभ्य तरीके से टिकट न होने पर जुर्माना भरने को कहा, लेकिन उसने स्वयं को दरभंगा एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी बताकर हमला किया।'
जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा, 'टीसी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हिरासत में ली गई युवती पुलिस विभाग के विधि शाखा में कार्यरत बताई जा रही है। जांच जारी है, और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।'
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट