पटना: राजधानी पटना में स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में राज्य भर के पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय कांफ्रेंस सोमवार को शुरू हो गई। इस कांफ्रेंस में बेहतर पुलिसिंग हेतु राष्ट्रीय स्तर पर आये सुझावों पर चर्चा की जाएगी साथ ही अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इस संबंध में बात करते हुए डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि दो दिवसीय कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है जिसमें पुलिस के सभी जिलों के एसपी, सभी प्रभागों के डीएसपी, एडीजी, डीजी रैंक के अधिकारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
डीजीपी ने बताया कि बीते वर्ष नवम्बर में रायपुर में एक कांफ्रेंस किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री और सभी राज्यों के डीजीपी शामिल हुए थे। उस बैठक में विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को देखते हुए बेहतर पुलिसिंग पर चर्चा की गई थी। देश भर के सभी डीजीपी ने इस दौरान कई सुझाव दिए थे जिसे अब लागू करने के लिए राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है।
यह भी पढ़ें - राजधानी में दिनदहाड़े बड़ी लूट, पटना की सड़कों पर बाइक सवार अपराधियों ने...
डीजीपी ने बताया कि देश में अपराध नियंत्रण समेत अन्य कई मुद्दे जैसे साइबर फ्रॉड, आतंकवाद और अन्य मुद्दे हैं जिस पर कंट्रोल करने के लिए पुलिसिंग में कुछ और बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। उन चुनौतियों से आसानी से निपटने के लिए चर्चा की जाएगी तथा पुलिस अधिकारी उसे जमीनी स्तर पर उतारने की कोशिश करेंगे ताकि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
यह भी पढ़ें - बिहार की जेलों मे बंद कैदी बन रहे डिजिटल एक्सपर्ट, राज्य सरकार की उपलब्धि पर बिहार को मिला...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट