Join Us On WhatsApp

पटना में गुरुवार को भी खूब पकी सियासी खिचड़ी, नीतीश पहुंचे आनंद मोहन और चिराग के यहां तो बाहुबली सूरजभान सिंह ने...

गुरुवार को भी राजधानी पटना में कई नेताओं के यहां मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा दही का भोज हुआ. इस दौरान सीएम नीतीश चिराग पासवान और चेतन आनंद के भोज में पहुंचे जबकि लाइमलाइट से दूर पशुपति पारस के यहां बाहुबली सूरजभान सिंह ने...

Political maneuvering continued in Patna on Thursday
पटना में गुरुवार को भी खूब पकी सियासी खिचड़ी, नीतीश पहुंचे आनंद मोहन और चिराग के यहां तो बाहुबली सूरज- फोटो : Darsh News

पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी पटना में सियासी खिचड़ी बनाई जा रही है। सभी पार्टी के नेता अपने अपने आवास पर दही चूड़ा का भोज कर रहे हैं जिसमें दूसरे दलों के नेता और कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं। गुरुवार को राजधानी पटना में एक तरफ केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी कार्यालय में चूड़ा दही का भोज किया तो दूसरी तरफ जदयू विधायक चेतन आनंद ने भी सियासी भोज किया। इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी चूड़ा दही का भोज अपने आवास पर किया।

मकर संक्रांति के चूड़ा दही भोज में चिराग पासवान और चेतन आनंद के यहां सीएम नीतीश भी पहुंचे। इस दौरान दोनों ही जगहों पर काफी गहमागहमी देखी गई। सीएम नीतीश के साथ विजय कुमार चौधरी, सांसद लवली आनंद, श्याम रजक, रत्नेश सदा, आनंद मोहन, अरुण भारती, मुरारी प्रसाद गौतम, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत अन्य कई नेता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें     -    राजधानी में सियासी भोज के बीच सड़क पर पैदल चलते दिखे एक विधायक जी, पत्रकार ने पूछा तो कहा 'झुग्गी झोपड़ी में...'

चेतन आनंद के आवास पर पहुंचे थे CM

पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं सांसद लवली आनंद के बेटे विधायक चेतन आनंद के आवास पर दही चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। उनके यहां जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी समेत जदयू के अन्य कई नेता भी पहुंचे थे। इस दौरान सीएम वहां करीब 5 मिनट तक रुके फिर निकल गए।

चिराग के यहां भी पहुंचे सीएम

सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी कार्यालय में आयोजित चूड़ा दही भोज में भी शामिल हुए। चिराग पासवान के भोज में सीएम नीतीश के साथ ही जदयू और भाजपा के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे जबकि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन भी पहुंचे थे। इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी समेत अन्य कई नेता भी पहुंचे थे। बता दें कि पिछले वर्ष भी चिराग के पार्टी कार्यालय में दही चूड़ा भोज में सबसे पहले सीएम नीतीश पहुंचे थे, और उस वक्त भोज की तैयारी ही चल रही थी। हालांकि इस बार सीएम नीतीश समय से पहुंचे जहां केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुद उनका स्वागत किया।

इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने भी पटना में स्थित अपने आवास पर दही चूड़ा का भोज किया। पशुपति पारस का भोज लाइम लाइट से दूर रहा और उनके आवास पर पार्टी के कुछ चुनिंदा नेता और कार्यकर्ताओं को ही आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उन्होंने दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैंने पिछले वर्ष सभी पार्टियों के नेता को आमंत्रित किया था लेकिन इस बार सिर्फ अपनी पार्टी के जिलाध्यक्षों और विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों और कुछ कार्यकर्ताओं को ही आमंत्रित किया हूँ। उन्होंने कहा कि सबका समय आता है और समय से बड़ा बड़ा बलवान कुछ नहीं होता। इसके साथ ही पशुपति पारस ने बाहुबली नेता सूरजभान सिंह के बारे में कहा कि मैंने उन्हें आमंत्रित किया तो आज वे आये और घर वापसी के संकेत भी दिए हैं। तो आज से हर शुभ काम होगा और धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जायेगा।

यह भी पढ़ें     -    चिराग पासवान के दही-चूड़ा भोज में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp