Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बेलागंज में राजनीति जारी , वर्तमान विधायक मनोरमा देवी पर राजद प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप..

Politics continues in Belagnj, RJD candidate makes serious a

Gaya - बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी के रूप में मनोरमा देवी चुनाव जीत कर विधायक बन चुकी है, इस उप चुनाव में प्रत्याशी रहे जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव ने नई विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

 विश्वनाथ यादव ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा 26 अक्टूबर 2024 से पहले हमारे पिता सह तत्कालीन बेलागंज विधायक डा. सुरेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा बेलागंज में कुल 76 सड़कों को पास कराया गया था। इन 76 सड़कों में 26 नई सड़क तथा 50 सड़क जीर्णोद्धार के लिए शामिल है। इन सभी सड़कों का डीपीआर तक तैयार हो चुका था। लेकिन आचार संहिता के कारण टैंडर प्रक्रिया में नहीं आ सका। हाल के दिनों में कई माध्यम से ज्ञात हुआ कि अब इन 76 सड़कों की योजना को काटकर दूसरी जगह ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। ये सभी सड़कें स्थानीय लोगों की बुनियादी जरूरतों को समझते हुए पास कराया गया था। अब इन सभी सड़कों को बेलागंज की वर्तमान विधायक श्रेय लेना चाह रही हैं। वह सरासर जनता को भ्रमित करने की बात है


बेलागंज विधानसभा के पूर्व राजद उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह ने वर्तमान विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि बेलागंज के विकास के लिए झूठा क्रेडिट ना लें। इन सभी 76 सड़कों को छोड़कर नये सड़कों के लिए प्रपोजल रखें। मैं उन्हें जीत की बधाई देते हुए कहना चाहता हूँ कि बेलागंज के विकास के लिए हमारा उनको पूरा सहयोग रहेगा। बेलागंज की विकास में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होना चाहिए,क्योंकि बेलागंज का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है।


 विश्वनाथ यादव ने कहा कि जिन सड़कों का श्रेय वर्तमान विधायक लेना चाहती हैं उन सड़कों में से कुछका काम भी शुरू हो गया था। शिलापट्ट भी लगाया जा चुका है। लेकिन आचार सहिता के कारण कार्य रूक गया। फल स्वरूप इन सभी शिलापट्ट को तोड़ दिया गया। जिनमें पथरौरा, नैली, प्रताप नगर आदि शामिल है। जहाँ शिलापट्ट तोड़ा गया। यहां तक कि ठेकेदारों का भी कार्य करने से रोक कर दिया गया, ताकि आने वाले समय में इसका श्रेय ले सके। जिन सड़कों का डीपीआर के बाद कार्य शुरू हुआ उनमें घुटिया, पीएमजीएसवाई रोड से चंदौती, कटारी, चंदौती पीडब्ल्यूडी रोड से गांधी नगर शामिल है। वहीं  यादव ने मैट्रो रेल को बेलागंज तक ले जाने को बात को भी सिरे खारिज करते हुए कहा कि वह सब झूठी टीआरपी लेने की बात है। यदि सही है तो बतायें कि इसको कब शुरूआत होगी। 


विश्वनाथ यादव ने अपनी हार पर कहा कि चुनाव के दौरान पूरा प्रशासन तंत्र हमें हराने के लिए लगा था। हमारे कार्यकर्ताओं को जबरन बिना किसी कारण के थाना में बंद कर रखा गया ताकि हमारे वोटरों बूथ तक नहीं पहुंच सके। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई आदि मौजूद 


गया से मनीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp