Daesh NewsDarshAd

RK सिंह के शराबबंदी खत्म करने के बयान के बहाने विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बयानबाजी तेज.

News Image

Patna :- बिहार में शराबबंदी खत्म करने के पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरके सिंह के बयान के बाद सत्ता और विपक्ष से जुड़े राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है.

 विपक्षी दल राजद और कांग्रेस के विधायकों ने आज विधानसभा परिसर में आरके सिंह के बयान के बहाने नीतीश सरकार की शराबबंदी पर निशाना साधा. राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है और आरके सिंह का आरोप पूरी तरह से सही है कि थानेदार ही शराब की खरीद बिक्री करवा रहे हैं. उनकी पार्टी चाहती है कि बिहार में पूर्ण नशाबंदी हो और जो भी कानून हो उसका सही तरीके से पालन होना चाहिए शराबबंदी की वजह से कई ऐसे बच्चे हैं जो नशे के दूसरे लत शिकार हो रहे हैं इसलिए सरकार को कदम उठाना चाहिए. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा कि शराबबंदी सभी दलों की मर्जी से हुई थी पर भाजपा के कई नेता शराबबंदी के खिलाफ है इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. हमलोग चाहते हैं कि बिहार सरकार शराबबंदी को पूरी तरह से लागू करे.

वहीं बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार के रहते हुए बिहार में शराबबंदी कभी खत्म नहीं हो सकती है चाहे किसी का कोई बयान हो. शराब से लोगों को नुकसान होता है यही वजह है कि बिहार की सभी दलों के नेताओं ने शराबबंदी कानून का समर्थन किया है.

 इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद के विधायको ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आरक्षण चोर का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image