Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मौनी आमवस्या पर कुंभ नगरी पहुंचीं पूनम पांडे, कहा- 'सब पाप धुल गए मेरे'

Poonam Pandey reached Kumbh city on Mauni Amavasya, said- 'A

इन दिनों महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. क्या अमीर, क्या गरीब, क्या आम इंसान और क्या हस्तियां सब कोई इस पावन अवसर पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच, बॉलीवुड हस्तियां भी चुपचाप जा रही हैं और महाकुंभ में दिव्य स्नान कर रही हैं. पिछले दिनों ममता कुलकर्णी भी महाकुंभ में दिखीं थी. इस बीच एक्ट्रेस पूनम पांडे मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज के कुंभ नगरी पहुंचीं. बता दें कि, पूनम पांडे ने पहले ही ऐलान किया था कि वो महाकुंभ जाएंगी.
वहीं, महाकुंभ पहुंचने के बाद उन्होंने संगम तट पर स्नान के बाद बोट में बैठकर कुछ देर सैर भी की. वहीं, उन्होंने डुबकी लगाने की बाद फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'सब पाप धुल गए मेरे.' हालांकि, इस दौरान मौनी आमवस्या की रात प्रयागराज में संगम नोज पर भगदड़ को लेकर भी पूनम पांडे ने दुख व्यक्त किया है. पूनम पांडे ने भी मौनी आमवस्या के दिन ही स्नान किया. उन्होंने अपनी स्टोरी में कहा कि, मौनी आमवस्या के दिन जो हादसा हुआ वो बहुत दुखद है. फिर भी लोग यहां मौजूद है, पहले की तरह ही भीड़ है. शक्ति कम हो जानी चाहिए पर श्रद्धा कम नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि, अपने बेबाक अंदाज और बोल्ड रोल्स के कारण जाने जाने वाली पूनम पांडे ने संगम तट पर डुबकी लगाते वक्त महाकाल लिखा हुआ शर्ट पहन रखा था. संगम में डुबकी लगाने के बाद पूनम पांडे हाथ जोड़े हुए प्रार्थना कर रही हैं. वहीं, दूसरी वीडियोज में वो मेले में बैठे लोगों के बीच हैं. संगम तट पर बोट में बैठकर पूनम पांडे ने गंगा-यमुना की लहरों के बीच पंक्षियों को दाना भी दिया. इस दौरान उन्होंने अपने ललाट पर तिलक लगा रखा था. उन्होंने अपनी सिर पर काले रंग का दुपट्टा भी डाल रखा है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp