Join Us On WhatsApp

Post Office की मासिक बचत योजना: रोज़ ₹400 बचाकर बनाएं ₹20 लाख का सुरक्षित फंड

रोज़ाना चाय–नाश्ते जितनी छोटी बचत, लेकिन नतीजा लाखों में! पोस्ट ऑफिस की यह सरकारी योजना आपको सुरक्षित तरीके से ₹20 लाख तक का फंड बनाने का मौका देती है।

Post Office Monthly Savings Plan: Create a secure fund of ₹2
Post Office की मासिक बचत योजना: रोज़ ₹400 बचाकर बनाएं ₹20 लाख का सुरक्षित फंड- फोटो : Darsh News

अगर आप भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश (Safe Investment) की योजना बना रहे हैं, और चाहते हैं कि आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहे, साथ ही उस पर अच्छा रिटर्न भी मिले, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीमें आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। सरकार भारतीय डाक (India Post) के ज़रिए आम लोगों के लिए कई भरोसेमंद बचत योजनाएं चलाती है, जिनमें निवेश पर सरकारी गारंटी भी मिलती है। इन्हीं योजनाओं में से एक है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office RD Scheme)। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें आप रोज़ाना छोटी-छोटी बचत करके लंबे समय में लाखों रुपये का मजबूत फंड तैयार कर सकते हैं।

क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम?

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम एक ऐसी योजना है, जिसमें निवेशक हर महीने तय रकम जमा करता है। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल होती है। सरकार द्वारा इस पर फिलहाल करीब 6.70% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना में सिर्फ ₹100 से भी खाता खोला जा सकता है, जिससे यह हर वर्ग के लोगों के लिए सुलभ बन जाती है।पोस्ट ऑफिस की सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा हर तीन महीने में की जाती है।

 कौन- कौन खुलवा सकता है खाता?

इस सरकारी योजना में कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। खास बात यह है कि 10 साल की उम्र के नाबालिग के नाम पर भी आरडी खाता खोला जा सकता है। ऐसे में पैरेंट या गार्जियन की मदद से अकाउंट ओपन कराया जाता है। जब बच्चा 18 साल का हो जाता है, तो नया KYC और फॉर्म भरकर वह खुद खाते को ऑपरेट कर सकता है।

मैच्योरिटी, प्रीमेच्योर क्लोज़र और लोन सुविधा

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की होती है, लेकिन निवेशक चाहें तो इसे 5-5 साल के ब्लॉक में आगे भी बढ़ा सकते हैं। अगर किसी कारणवश निवेशक मैच्योरिटी से पहले खाता बंद करना चाहता है, तो 3 साल पूरे होने के बाद प्री-मैच्योर क्लोज़र की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा, इस योजना में लोन की सुविधा भी दी जाती है। खाता एक साल तक नियमित चलने के बाद जमा राशि का 50% तक लोन लिया जा सकता है, जिस पर लगभग 2% अतिरिक्त ब्याज लगता है।

 ₹400 रोज़ बचाकर ₹20 लाख कैसे?

अब समझते हैं सबसे अहम सवाल — ₹400 की बचत से ₹20 लाख कैसे बनते हैं? अगर कोई निवेशक रोज़ ₹400 बचाता है, तो यह रकम महीने की ₹12,000 हो जाती है। अगर इस राशि को पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 5 साल तक जमा किया जाए, तो मैच्योरिटी पर कुल रकम करीब ₹8,56,388 बनती है। अगर निवेशक इस आरडी को अगले 5 साल के लिए आगे बढ़ा देता है, तो कुल निवेश लगभग ₹14.4 लाख हो जाता है। पूरे 10 साल बाद निवेशक को करीब ₹20.50 लाख तक की राशि मिल सकती है, जिसमें ₹6 लाख से ज्यादा सिर्फ ब्याज से कमाई शामिल होती है।

 क्यों भरोसेमंद है पोस्ट ऑफिस की स्कीम?

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में करोड़ों लोग पोस्ट ऑफिस की सेविंग बैंक और स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करते हैं। यह देश का सबसे बड़ा सुरक्षित बचत नेटवर्क माना जाता है। कम जोखिम, सरकारी गारंटी और नियमित बचत की आदत — यही पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम को आम निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प बनाती है।

(नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट्स की सलाह लेना फायदेमंद साबित होगा.)


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp