Patna :- नायक नहीं खलनायक हूं का पोस्टर पटना में लगा है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खलनायक बताने की कोशिश की गई है.
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर की पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली द्वारा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर दिखाई गई है और इसके साथ ही भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल एवं जदयू के विधायक गोपाल मंडल की छोटी-छोटी तस्वीर लगाई गई है.
इस पोस्टर में लिखा गया है नायक नहीं खलनायक हूं मैं, हां मैंने किया महिलाओं का अपमान, गांधी जी का अपमान और अब हो गया राष्ट्रगान का अपमान, जी हां मैं हूं खलनायक.
बताते चलें कि राष्ट्रगान के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरी आरजेडी नीतीश कुमार पर हमलावर है. तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा है. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अपना लाडला मुख्यमंत्री बताने वाले प्रधानमंत्री जी चुप हो गए हैं.
बताते चलें कि 2 दिन पहले राजद के नेता ने लालू यादव को लेकर एक पोस्टर लगाई थी, जिसमें लिखा था कि ना झुका हूं ना झुकूंगा टाइगर अभी जिंदा है. यह पोस्ट तब लगाया गया था जब लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की थी.