Patna :-चुनावी साल में बिहार में पोस्टर वार लगातार जारी है, आरजेडी लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पोस्ट के जरिए निशाना साध रही है और आज एक बार फिर से राबड़ी आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही लोजपा रामविलास के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा गया है.
यह पोस्ट राजद की नेत्री संजू कोहली द्वारा लगाया गया है. इसमें हाल ही में मुस्लिम संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी के बहिष्कार के बहाने निशाना साधा गया है. पोस्ट में नीतीश कुमार जीतन राम मांझी और चिराग पासवान का अलग-अलग मुस्लिम भाइयों से गले मिलने का फोटो लगाया गया है और लिखा गया है कि तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो. उसके नीचे लिखा गया है कि एनआरसी पर हम तुम्हारे साथ नहीं, वक्फ पर तो बिल्कुल साथ नहीं...सबसे नीचे लिखा गया है कि वोट तुम्हारा लेंगे लेकिन...
अब पोस्टर के बहाने भी सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच बयान बाजी शुरू हो गई है.