Daesh NewsDarshAd

वैशाली जिले के महुआ में आलू व्यवसायी की घर से बुलाकर हत्या..

News Image

Hajipur :-वैशाली जिले में एक आलू व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी नुनु दास के रूप में हुई है।

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक नुनु दास शाम  आठ बजे तक अपने घर पर मौजूद थे। किसी के बुलावे पर वह घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। आज सुबह उनका शव घर से करीब 500 मीटर दूर एक बगीचे में मिला।

स्थानीय मुखिया संकेश्वर दास ने आरोप लगाया है कि किसी ने नुनु दास को बुलाकर जहरीला पदार्थ खिला दिया। उनकी जेब से लगभग 40 हजार रुपए और अन्य सामान भी गायब मिले। मृतक के तीन पुत्र हैं, जो सभी किसानी करते हैं।

 सूचना के बाद मौके पर पहुंचे  महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. 

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image