Daesh NewsDarshAd

निगम कर्मियों ने निकाला तिरंगा मार्च

News Image

पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के द्वारा पिछले कई दिनों से नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन जारी है,20 जनवरी को नगर निगम के मुख्यालय का घेराव करने के बाद एक बार फिर से निगम कर्मियों ने आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए तिरंगा मार्च निकाला।निगर विकास विभाग के आदेश पत्रांक 1435 दिनांक 2019 को निरस्त कर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के सृजित पदो को पुनर्जीवित करने, रिक्त पदों को नियुक्ति करने, दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने, निजी एजेंसी ठेका प्रथा समाप्त कर निजी एजेंसी कर्मियों को निगम कर्मी घोषित करने एवं निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान करने, 24800 रुपए मासिक मजदूरी भुगतान करने, सेवा निवृत्त कर्मियों कि बकाया राशि भुगतान करने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले  सैकड़ों सफाई मजदूरों ने तिरंगा जुलूस निकाला । पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास एवं बिहार राज्य सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नन्द किशोर दास, एवं संघ के अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में मलाही पकरी से कंकड़बाग अंचल निगम कार्यालय तक सैंकड़ों निगम कर्मियों ने तिरंगा यात्रा में बाबा साहेब अमर रहे, भारत का संविधान जिन्दाबाद सहित अपनी मांगों के समर्थन में  जोरदार नारे लगाते हुए निगम कार्यालय कंकड़बाग अंचल के गेट पर पहुंचे तथा प्रदर्शन किया। बाद में कर्मचारियों कि हुई सभा को संघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास, अध्यक्ष राम सिंह, उपाध्यक्ष देव नाथ, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, संयुक्त सचिव राजेश पासवान, संयुक्त सचिव मिथलेश भारती, कोषाध्यक्ष देवराज कुमार, गंगा पासवान, बनारसी मांझी महावीर पासवान रामानुज पासवान, संजय कुमार, विधा कुमार, गुड्डू कुमार , सूनिल दास आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मांगो की पूर्ति नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसका जवाबदेही निगम प्रशासन व राज्य सरकार की होगी।        

Darsh-ad

Scan and join

Description of image