Join Us On WhatsApp

प्रधान-तावड़े ने सीटों पर ले लिया फैसला, चिराग पर भी हो गई बात, प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव समिति की बैठक के बाद बताया...

प्रधान-तावड़े ने सीटों पर ले लिया फैसला, चिराग पर भी हो गई बात, प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव समिति की बैठक के बाद बताया...

Pradhan-Tawde took the decision on seats,
प्रधान-तावड़े ने सीटों पर ले लिया फैसला, चिराग पर भी हो गई बात, प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव समिति की बैठ- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सीट और उम्मीदवार के चयन को लेकर ताबड़तोड़ बैठकें कर रही हैं। लगातार दूसरे दिन भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में उम्मीदवार के चयन को लेकर मंथन किया गया। 

बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक दूसरे दिन चली। आज के बैठक में हमलोगों ने अपने सीटिंग सीट पर चर्चा की। हमारे प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और विस्तृत तरीके से हमने एक एक सीट पर चर्चा की। प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्यों का एक ही मत था कि किसी भी परिस्थिति में हमारा उम्मीदवार इतना मजबूत हो कि हम एक एक सीट भारी अंतर से जीत सकें।

इस बीच गठबंधन के घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग पर भी हमारी बात फाइनल हो जाएगी फिर हम सीटिंग सीट के साथ हमारे कोटे में आने वाली सीटों को लेकर जल्द ही चर्चा करेंगे। उन्होंने सीटिंग विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर कहा कि यह चर्चा और फैसला केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के द्वारा की जाती है। हमलोगों ने अपना सुझाव दिया है और अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही लेगा। 

दिलीप जायसवाल ने दक्षिण बिहार और शाहाबाद में भाजपा के कमजोर प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि इस मामले में भी आज चर्चा की गई है। सीट शेयरिंग के बाद हमारे कोटे में जो सीटें आएंगी हम इस सीट पर मजबूती से तैयारी करेंगे। हम अगली बार जब इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी तब हम आपसे भी साझा करेंगे लेकिन शाहाबाद NDA के प्राथमिकता का विषय है जिस पर हमलोग सोच समझ कर मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे।

दिलीप जायसवाल ने घटक दल के नेताओं के नाराज होने के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp