Bihar PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी गयाजी जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा भी देंगे। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के कई नेता साथ में मौजूद रहेंगे। वह औंटा-सिमरिया पुल का जायजा लेने आ रहे हैं। पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे गयाजी से हेलीकॉप्टर से सिमरिया (बेगूसराय) के लिए रवाना हो जाएंगे। वह दोपहर 1:30 बजे सिमरिया पहुंचेंगे। वहां PM Modi 15-20 मिनट तक पुल का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2:05 बजे वह पटना के लिए फिर रवाना हो जाएंगे। वहीं फिर 2:50 बजे पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे।
आपको बता दें कि, गयाजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आ रहे हैं। वे सुबह 8:50 पर दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। उनकी फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर सुबह 10:25 बजे उतरेगी। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से बोधगया जाएंगे। वहां वे मगध विश्वविद्यालय में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। फिर वे हेलीकॉप्टर से 10:50 पर बोधगया हेलीपैड पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे, प्रधानमंत्री मोदी मगध विश्वविद्यालय परिसर में मंच पर पहुंचेंगे। वहां वे अलग-अलग विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। बता दें कि, PM नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 16 अप्रैल 2024 को गया के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गयाजी में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करने आ रहे हैं। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और बुद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी भी दिखाएंगे।
पीएम मोदी बिहार को 12992 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा देंगे।
पीएम मोदी के आगमन को लेकर गयाजी में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर जर्मन पंडाल बनाया गया है। जहां 3 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है।
वहीं, मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए दो मंच तैयार किए गए हैं। मुख्य मंच पर 60 अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरे मंच पर 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। गयाजी जिले के अलावा अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद समेत झारखंड के चतरा और कोडरमा जिलों से भी लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :