Join Us On WhatsApp

Patna-Delhi Amrit Bharat Express train: PM नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर मोतिहारी में गजब की उत्साह, अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे, जिसको लेकर चाक चौबंद शुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह 4 बजे से ही सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लग गए हैं। प्रधानमंत्री को सुनने लोग गांधी मैदान में सुबह से ही पहुंचने लगे थे।

Pradhanmantri Narendra Modi ki sabha ko lekar Motihari mein
अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत- फोटो : Darsh News

Motihari : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे, जिसको लेकर चाक चौबंद शुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह 4 बजे से ही सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लग गए हैं। प्रधानमंत्री को सुनने लोग गांधी मैदान में सुबह से ही पहुंचने लगे थे।

 प्रधानमंत्री मोतिहारी के गाँधी मैदान से करीब 7200 करोड़ रुपए की तमाम योजनाओं की सौगात बिहार वासियों को दिए। इस बार चार अमृत भारत ट्रेन, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन प्रधानमंत्री किए।

 मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पांच बड़े हैंगर लगाए गए हैं। जिसमें तकरीबन तीन लाख लोग पहुंचे है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांधी मैदान में प्रवेश करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो किए। साथ ही, पीएम मोदी ने चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। मोतिहारी से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत की गई।

मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp