Join Us On WhatsApp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने बिहार के तीन युवा घर से निकले पैदल, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान...

Pradhanmantri Narendra Modi se milne Bihar ke teen yuva ghar

Gopalganj : बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले तीन युवा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए घर से दिल्ली के लिए पैदल रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि, 7 दिन पैदल चलने के बाद से आज तीनों युवा गोपालगंज पहुंचे हैं। जहां, इस दौरान तीनों युवाओं ने दर्श न्यूज से खास बातचीत की। युवाओं ने कहा कि, पैदल ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली जा रहे हैं। पैदल ही 15 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की बात कही। वहीं उन लोगों के द्वारा यह भी बात बताया गया कि, हमारी यह पैदल यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ तस्करी, गौ हत्या को पूरे देश में पूर्ण रूप से विराम लगाने को लेकर है।


साथ ही, सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजना, तमाम विभागों के दफ्तरों में बैठे अधिकारी और पदाधिकारी के भ्रष्टाचार को लेकर बात करेंगे। घर से पैदल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने निकले हुए तीन युवाओं  में अमन कुमार, मदन कुमार और विश्वजीत कुमार शामिल हैं। वहीं तीनों युवाओं ने यह बात बताया कि, पैदल करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय करना साधारण बात नहीं है। रास्ते में बहुत सारी समस्या से हम लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। लेकिन, सारी समस्या एक तरफ और हमारी देश की समस्या और सिस्टम को चलाने वाले अधिकारी पदाधिकारी की भ्रष्टाचार की समस्या एक तरफ है।



गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp