Daesh NewsDarshAd

प्रशांत किशोर ने एक साथ लालू और नीतीश पर बोला हमला, वंचित समाज को अनपढ़ रखने का लगाया आरोप..

News Image

Patna - चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो  लालू यादव, वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा राजनीतिक हमला किया है.

 मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इन दोनों नेताओं का राजनीतिक मॉडल एक जैसा है। दोनों नेताओं का उद्देश्य समाज को बांटकर और सबको गरीब, अनपढ़ और मजदूर बनाकर अपनी राजनीति करते रहना है। सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाकर उनसे वोट लिया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू जी से किसी ने सवाल नहीं किया कि वो दावा करते हैं कि उन्होंने अपने शासन काल में गरीबों, वंचितों और पिछड़ों को आवाज दी, लेकिन लालू जी ने जिन वर्गों को आवाज दी, उन्हें शिक्षा, जमीन या रोजगार क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने आवाज दी ताकि वो जीवन भर उनके लिए नारे लगा सकें और उनका झंडा लेकर घूम सकें। वहीं अगर उन्होंने इन वर्गों को शिक्षा दी होती या पूंजी उपलब्ध कराकर रोजगार मुहैया कराया होता तो आज वो उनकी पार्टी का झंडा लेकर नहीं घूम रहे होते। अपनी राजनीति के लिए इन नेताओं ने पूरे बिहार को गरीब, अनपढ़ और मजदूर बना दिया है। इसका नतीजा ये है कि महज 400 रुपये पेंशन पाने के बावजूद लोग सरकार को इस बात के लिए वोट दे रहे हैं कि सरकार 400 रुपये दे रही है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image