Patna - जमानत की शर्तों को नहीं मानने की वजह से प्रशांत किशोर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इस बीच उनके समर्थक सरकार की इस कार्रवाई से काफी नाराज हैं और आगे भी आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं.
बताते चले कि गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने आज अहले सुबह जबरदस्ती उठा लिया था और समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया था. मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी, पर कोर्ट में प्रशांत किशोर ने बेल के लिए किसी भी शर्त को मानने से मना किया. उन्होंने कोर्ट को बताया कि उनके साथ पुलिस ने ज्यादाती की है, पर कोर्ट इस शर्त के साथ उनको जमानत दे रही थी कि आगे वे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी हो, पर प्रशांत किशोर ने इस शर्त को नहीं माना इसके बाद उन्हें कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने उन्हें पटना के बेउर जेल भेज दिया है.
प्रशांत किशोर ने अभी तक अपना अनशन खत्म नहीं किया है ऐसे में सवाल उठता है क्या जेल जाने के बाद भी वे अनशन पर रहेंगे और अगर ऐसा वे करते हैं तो फिर जेल प्रशासन या सरकार क्या करेगी.