Jamui : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर 16 जुलाई को सीमांचल दौरे के तहत कटिहार पहुंचेंगे। इसी दिन संध्या 4 बजे प्राणपुर विधानसभा के कस्तूरबा मैदान, बस्तौल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी पार्टी के संस्थापक सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने ब्रह्मचारी मैदान में आयोजित सभा में दी। उन्होंने कहा कि, "कटिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है और यह सभा अब तक की सबसे ऐतिहासिक सभा होगी।"
वहीं सभा के पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक रैली निकाली, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला कार्यालय पहुंची। रैली के बाद पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। सभा में डॉ. गाजी शरिक अहमद, राजेंद्र वर्मा, प्रो. मुरलीधर मिश्रा, प्रभाकर कुमार, निखिल शर्मा, डॉ. एमडी मुस्तफा सहित कई नेता मौजूद रहे।