Supaul : विधानसभा में बालू माफिया, शराब माफिया और गुंडा बदमाश को जिताकर भेजिएगा तो वहां मारपीट नहीं तो और क्या होगा। ऐसे लोगों को जनता चुनकर विधानसभा भेज रही है जिसे न भाषा का ज्ञान है न विषय का ज्ञान है। वो विधान सभा में जाते हैं और वहां जनता की आवाज उठाने के बजाय गाली गलौज करते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि, पक्ष हो या विपक्ष दोनों का भाषा बात करने का तरीका गाली गलौज करना यही बिहार की राजनीति का संस्कृति बन गया है। इसी को हटाने के लिए जनसुराज की व्यवस्था बनाई जा रही है।
तेजस्वी यादव के द्वारा चुनाव बहिष्कार की बात करने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, लोकतंत्र में नेता और दल अपना विचार और निर्णय करने के लिए स्वतंत्र है। अगर उन्हें लगता है कि चुनाव बहिष्कार करना चाहिए तो बहिष्कार करें ये धमकी देने की गीदड़ भवकी वो किसे दे रहे हैं।
दरअसल, बिहार बदलाव यात्रा के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सुपौल के राघोपुर सिमराही पहुंचे। जहां, उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रशांत किशोर केंद्र सरकार राज्य सरकार और राजद पर हमलावर रहे। जनसभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते सड़क पर कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट