Join Us On WhatsApp

प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला, कहा- वोट बिहार से और फैक्ट्री लगा रहे गुजरात में...

Prashant Kishor made a big attack on PM Modi, said- Votes fr

Aurangabad News : राजनीतिक रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। बिहार बदलाव यात्रा पर गुरुवार को शाम औरंगाबाद के नबीनगर पहुंचे किशोर ने अनुग्रह स्टेडियम में महती सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  पीएम मोदी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में?

बिहार में हर जगह मची लूट-प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने नबीनगर की जनता से अपील किया कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। नेताओं का नही बच्चों के चेहरे को देख करे वोट-कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

दिसंबर से 60 वर्ष से अधिक आयु के हर महिला-पुरुष को दो हजार का मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मिलेगी मुफ्त शिक्षा-प्रशांत किशोर ने नबीनगर की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।      प्रशांत किशोर को सुनने के लिए दोपहर से ही मौजूद रही भीड़-प्रशांत किशोर को सुनने के लिए दोपहर से ही बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे थे और जन सुराज के सूत्रधार को सुनने के लिए उनमें काफी उत्साह देखा गया। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।   रास्ते में प्रशांत किशोर का हुआ जोरदार स्वागत-इसके पूर्व नबीनगर आने के दौरान प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया। इस दौरान प्रशांत किशोर के पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp