नई दिल्ली: देश में एक बार फिर बड़ी राजनीतिक हलचल तेज दिख रही है। एक तरफ रविवार को भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बिहार के मंत्री नितिन नबीन के नाम की घोषणा कर सबको चौंका दिया तो दूसरी तरफ एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर आ रही है कि दिल्ली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई है।
हालांकि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बीच किस मुद्दे पर बातचीत हुई यह सामने नहीं आया है। अब कयास यह लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों की बुरी हार के बाद नई रणनीति की तलाश में जुटी हुई है। ऐसे में PK और प्रियंका गांधी की मुलाकात के पीछे कुछ राजनीतिक खिचड़ी पकने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली पहुंचे BJP के नए 'बॉस', कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, मिल सकते हैं...
बता दें कि करीब 4 वर्ष पहले भी सोनिया गांधी के साथ प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात के बाद PK के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई थी। इसके बाद प्रशांत किशोर ने खुद ही संभावनाओं पर रोक लगाते हुए बताया था कि सोनिया गांधी ने एक प्रेजेंटेशन देने के लिए उन्हें बुलाया था जिसमें अधिकतम बातों पर राहुल गांधी सहमत थे लेकिन कांग्रेस नेतृत्व उनके प्लान को जमीन पर उतारने के लिए तैयार नहीं थे जिसकी वजह से उन्होंने सोनिया गांधी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी अपनी पार्टी को लेकर भी चले जाएँ जर्मनी शायद कुछ.., नीतीश के मंत्री ने निशांत को लेकर भी कही बड़ी बात...