Patna :-जन सुराज़ पार्टी के नेता प्रशांत किशोर 2 जनवरी शाम 5 बजे से लगातार आमरण अनशन पर हैं। पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद उन्होंने अपना अनशन खत्म नहीं किया है.इस बीच उनकी तबियत बिगड़ गई है । मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ शेखपुरा हाउस पहुंचे हैं. उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर जनसुराज पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले तेज कर दिए हैं. पटना में जगह-जगह पोस्ट लगाई गई है जिसमें लिखा गया है कि कुछ लेकर जाएंगे कुछ देकर जाएंगे, मकर संक्रांति के बाद चाचाजी श्रमजीवी एक्सप्रेस से नालंदा लौट जाएंगे