Patna - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है. मुख्य विपक्षी राजद ने जहां इस पर तंज कसा है वही नव नवेली पार्टी जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तीखा हमला बोला है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि आप कोई भी यात्रा कर लीजिए, नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा की थी, लेकिन उससे कितना बिहार की समस्याओं का समाधान हुआ? उन्होंने आगे कहा आपने जनता का सबसे अधिक विश्वास तोड़ा। 30 वर्षों से बिहार में लालू और नीतीश का ही शासन रहा है, लेकिन इन 30 वर्षों में न तो बिहार से गरीबी कम हुई, न पलायन रुका, न बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था सुधरी, और न ही रोजगार के अवसर मिले। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों ने सवाल करते हुए पूछा, आप किस समाधान या विश्वास की बात कर रहे हैं?प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा कि जनता अब इतनी बेवकूफ नहीं है। यात्रा में भीड़ दिखेगी। लोग पैसे के बल पर और जाति के नाम पर इकट्ठा होंगे। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती।
बताते चलने की प्रशांत किशोर ने खुद पार्टी बनाने से पहले पूरे बिहार की लंबी यात्रा की थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी यात्रा करने वाले हैं. सभी यात्रा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही है, देखना है की यात्रा के माध्यम से किस नेता और पार्टी को जनता का समर्थन मिलता है.