Jahanabad :- जनसुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव के शिक्षा पर सवाल उठाते हुए लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
जहानाबाद सदर प्रखंड के अमैन हाई स्कूल के मैदान में जन सुराज पार्टी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में जन सूराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर सभा को संबोधित करते हुए एनडीए और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री को देश के विकास करने के लिए वोट दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री देश के विकास नहीं कर सिर्फ गुजरात का विकास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जनता से जब पूछा जाता है कि आप किसको वोट दिए हैं तो लोग बताते हैं कि हमने मोदी का वोट दिया है,वोट इसलिए दिया है कि मोदी का 56 इंच का सीन है ।लेकिन जनता यह नहीं समझ रही है उनके बेटे का सीना 20 इंच का हो रहा है। उज्ज्वला योजना सभी लोगों को गैस सिलेंडर दिया गया लेकिन गैस सिलेंडर का दाम ₹1200 है जिसे गरीब लोग गैस सिलेंडर नहीं खरीदते पाते है। इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज बिहार का युवा बीए, एमए पास कर चपरासी की नौकरी ढूंढ रहे हैं और उनको चपरासी की नौकरी भी नहीं मिल रहा है वही लालू यादव नवमी पास अपने बेटे को बिहार के राजा बनाने के फिराक में लगे हुए हैं । यही बात मैं जनता को समझा रहा हूं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी पार्टी इस विधानसभा चुनाव में 243 सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है। अगर नए परिसीमन में ज्यादा सीटें होगा तो दूसरे दलों से गठबंधन करेंगे मैं लगातार मीडिया से यह बात कह रहा हूं कि मैं सभी विधानसभा क्षेत्र पर चुनाव लड़ूंगा।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट