Patna :- बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को को हिरासत में ले लिया है और एंबुलेंस में बैठक ले गई है. इससे उनके समर्थकों में काफी नाराज की है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला प्रशासन की टीम ने प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया है, हालांकि प्रशांत किशोर ने कहा है कि वो इलाज लेने से मना कर देंगे और अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे।
वहीं हिरासत में लेने के बाद प्रशांत किशोर को पुलिस AIIMS लेकर गई है। उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है। प्रशांत किशोर ने किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है और अपना अनशन जारी रखने की बात कही है.वहीं प्रशांत किशोर को हिरासत में लिए जाने का छात्र एवं जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने किया भारी विरोध।पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई तीखी नोक झोंक भी हुई. अब ये कार्यकर्ता नए सिरे से आंदोलन कर सकते हैं.
बताते चलें कि जिला प्रशासन ने इस अनशन को पहले ही अवैध बताया था और कहा था कि गांधी मूर्ति के पास किसी तरह का आंदोलन प्रतिबंधित है. उन्हें गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर अपना अनशन करना चाहिए. जिला प्रशासन की टीम 4 जनवरी के री एग्जाम का इंतजार कर रही थी. री एग्जाम के दौरान ही जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा था कि परीक्षा संपन्न होने के बाद अनशन को लेकर फैसला किया जाएगा, और अब जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर को जबरदस्ती धरना स्थल से हटकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है