Daesh NewsDarshAd

प्रशांत किशोर ने फिर बनाया मास्टर प्लान, इस बार किसे देंगे टेंशन ?

News Image

2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही कई तरह की गतिविधियां बिहार की सियासत में देखने के लिए मिल रही है. लगातार राजनीतिक परिदृश्य बदल रहे हैं. ऐसे में कई तरह के हलचल अभी औऱ भी होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में हम बात करेंगे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की, जो एक बार फिर से बड़ा प्लान तैयर कर रहे हैं, जिसके बाद अन्य पॉलिटिकल पार्टियों की टेंशन बढ़ गई है.दरअसल, विधानसभा की चार सीटों के आए उपचुनाव परिणाम के बाद प्रशांत किशोर ने सोमवार को कहा कि, हम अपने संकल्प एवं जन सुराज अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं. जन सुराज पार्टी (जसुपा) 2025 में सभी 243 सीटों पर अपनी ताकत से चुनाव लड़ेगी.

प्रशांत किशोर ने प्रेसवार्ता में कहा कि, 23 को तो परिणाम आया है, लेकिन पांच दिन पहले भी विशेषज्ञ यही कह रहे थे कि चार से पांच प्रतिशत वोट जसुपा को आएगा. हम राजनीतिक विशेषज्ञों की टीका-टिप्पणी के आधार पर यह काम नहीं कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि, हम अपने संकल्प और जन सुराज के अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं. जनता को मनाने और समझाने का जो भी यथा संभव प्रयास है, भगवान ने जो शक्ति और बुद्धि दी है, वह लगाया जाएगा.

उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव राजनीति के अनाड़ी खिलाड़ी हैं. पढ़ाई और क्रिकेट में सिफर रहे तेजस्वी सियासत में भी नान सीरियस मैन हैं. अनर्गल बयानों के कारण तेजस्वी को राजनीति में कोई गंभीरता से नहीं लेता, साथ ही वे राजद की लुटिया भी डूबो रहे हैं. तेजस्वी हवा-हवाई बातें करते रहें, लेकिन यह साफ हो चुका है कि, 2025 में राजद को दहाई अंक भी नसीब नहीं होगा. यह हार इतनी बड़ी होगी कि, राजद फिर से खड़ा नहीं हो पाएगा. चार सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट ने बता दिया कि प्रदेश के लोगों का मिजाज क्या है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image