Join Us On WhatsApp

अनशन समाप्त कर सत्याग्रह पर बैठे प्रशांत किशोर

Prashant on jila prashsan

 जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार 15 दिनों से अनशन पर थे जिसे16 जनवरी को उन्होंने गंगा स्नान कर अपना आमरण अनशन तोड़ा, जय बिहार और भारत माता की जय के नारों से पूरा आश्रम गूंज उठा। आगे उन्होंने मीडिया से संवाद में बताया कि इस आश्रम से आज ही से सत्याग्रह की शुरुआत की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यही पर रहूंगा बिहार में जो लोग यहां के व्यवस्था से परेशान है, जो बेहतर व्यवस्था चाहते है बच्चों के लिए पढ़ाई और रोजगार चाहते हैं। यह सत्याग्रह सरकार के खिलाफ *सत्य के लिए आग्रह* का अभियान यह आज से हम शुरू कर रहें हैं। इसी उद्देश्य के साथ हम हफ्तों तक यही रहेंगे और यह संकल्प लिए प्रयास करेंगे कि बिहार के लाखों युवाओं को हम इससे जोड़े और प्रशिक्षित करें कि बिहार में जाति और उन्माद से ऊपर उठ कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए यहां आए और  हम इस सत्याग्रह की शुरुआत कर रहें हैं।प्रशांत किशोर ने कहा कि अगले 2 दिन के अंदर में जितने पदाधिकारी बर्बरतापूर्ण लाठीचार्च में शामिल थे, वह तैयार हों जाए। हम उन्हें कोर्ट और ह्यूमन राइट कमीशन तक लेकर जाएंगे। आगे उन्होंने कहा गांधी जी की मूर्ति के नीचे से हटाया था। अब हम गंगा जी की गोद में बैठ गए हैं। सरकार हमारी आवाज नहीं दबा सकती है। गांधी जी की मूर्ति से आवाज दबाया गया तो गंगा जी से आवाज निकलेगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp