Daesh NewsDarshAd

मांग पूरा हुए बगैर नही होगा अनशन समाप्त:प्रशांत किशोर

News Image

 जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार गुरुवार की शाम से  गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुएं हैं। इस घटना ने बिहार सरकार के महकमे में खलबली मचा दी है। जिसकी वजह से सरकार लगातार पुलिस के दल– बल को गांधी मैदान के लिए रवाना कर रही है। इस दौरान पटना के एडीएम ने धरनास्थल पर जाकर प्रशांत किशोर से बातचीत की और उन्हें धरना वापस लेने को कहा। प्रशांत किशोर ने एडीएम को साफ तौर पर कहा कि धरना वापस लेना अब संभव नहीं, हजारों बच्चों का विश्वास है मुझपर, और खास कर 29 दिसंबर को प्रशासन के कहने पर मैंने छात्रों को उठने के लिए कहा था और फिर प्रशासन ने क्रूरतापूर्वक बच्चों पर लाठी चलाया है, अब किसी भी हालत में प्रशासन के कहने पर मैं आंदोलन वापस नही लूंगा।आगे प्रशांत किशोर ने बताया सिर्फ एक ही शर्त पर यह आंदोलन वापस लिया जाएगा, जब मुख्यमंत्री बच्चों से मिलेंगे उनकी बातों को सुनेंगे और बच्चे खुद तय करेंगे उन्हें आगे क्या करना है। बच्चों का निर्णय मुझे स्वीकार होगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image