Join Us On WhatsApp

प्रेमी जोड़े को गवाही देना पड़ा भारी, युवती के परिजनों ने कर दी धुनाई... लड़की ने घर जाने से किया इनकार

Premi jode ko gawahi dena pada bhari, yuvati ke parijanon ne

Bagha : पश्चिम चंपारण के बगहा कोर्ट में गवाही देने पहुंचे प्रेमी युगल के साथ युवती के परिजनों ने बगहा अनुमंडल के पास मारपीट की। इस दौरान युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल के साथ-साथ युवक के परिजनों के साथ भी मारपीट की। वहीं मारपीट की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों को अंचल गार्ड के सहयोग से मामले को शांत कराया गया। इसके बाद प्रेमी युवा पटखौली थाने पहुंचकर मामले में 12 लोगों को नाम से एफआईआर दर्ज कराया। वहीं मामला दोपहर करीब 1 बजे अनुमंडल कार्यालय के पास की बताई जा रही है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेमी युगल 6 अप्रैल 2025 को घर छोड़कर फरार हो गए थे। इस दौरान प्रेमी युगल सूरत पहुंचे। जहां, दोनों ने कोर्ट में 14 अप्रैल को शादी भी कर ली थी। इधर, युवती के परिजनों ने चौतरवा थाने में युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस युवक की खोज कर रही थी। पुलिस के दबीश पर दोपहर व्यवहार न्यायालय बगहा में गवाही देने पहुंचे थे। जिसकी सूचना युवती के परिजनों को लगी। वहीं अनुमंडल कार्यालय समीप पहुंचे प्रेमी युगल को देख युवती के परिजनों युवती को अपने साथ जबरन घर ले जाने की प्रयास करने लगे। लेकिन, युवती उनके साथ जाने से इनकार कर दी। जिससे नाराज परिजनों ने प्रेमी युगल के साथ-साथ युवक के परिजनों की भी पिटाई करना शुरू कर दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों और अंचल गार्डों के द्वारा मामले को शांत कराया गया। जिसके बाद प्रेमी युगल पटखौली थाना पहुंचे और पुलिस को अपनी फरियाद सुनाई। इसके पश्चात युवती अजमेरी खातून ने थाना में आवेदन देकर अपने माता-पिता समेत कुल एक दर्जन लोगों को नामजद किया है। पटखौली थानाध्यक्ष हृदयनंद सिंह ने बताया कि, लिखित आवेदन पर थाना में एफआईआर किया गया है। उन्होंने बताया कि, पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।




बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp