बिहार के राजगीर में होने वाले एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी बड़े ही जोर-शोर से हो रही है. इसे लेकर बिहारवासियों के बीच बेताबी भी बढ़ी हुई है. इस बीच मैच को लेकर 'हॉकी राजगीर 2024' मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया. यह ऐप बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने लॉन्च किया है. जानकारी के मुताबिक, इस ऐप के जरिए, एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त होगी. साथ ही इस ऐप में टिकट बुकिंग से लेकर नालंदा के सभी पर्यटक स्थलों की भी जानकारी रहेगी.
याद दिला दें कि, शुक्रवार को हिलसा में एक भव्य ट्रॉफी गौरव यात्रा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन सूर्य मंदिर तालाब छठ घाट पर किया गया था. इस समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार और अनुमंडल पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. साथ ही इस दौरान बड़ी संख्या में छठ व्रती भी मौजूद हुए. लोक आस्था के महापर्व छठ पर आयोजित ट्रॉफी गौरव यात्रा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. गौरतलब हो कि, बिहार में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि, कई देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है. हर जिले में ट्रॉफी गौरव यात्रा को एक पर्व की तरह मनाया है. हमारा नारा ही है- 'हॉकी का पर्व, बिहार का गर्व'. नालंदा के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 11 से 20 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में एशिया की छह प्रमुख टीमें- भारत, चीन, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया हिस्सा लेंगी.