Daesh NewsDarshAd

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी, मिल सकता है नया वनडे उपकप्तान

News Image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों और फैंस को निराशा हाथ लगी. ऐसे में अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी है. कहा जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया में मुकाबले के बाद अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी पर फोकस करेगी. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 1-3 से हारने के बाद, टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे मैच खेलेगी. बात अगर करें, जसप्रीत बुमराह की तो वे उपकप्तान हैं. लेकिन, वे फिलहाल चोटिल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी में दुबई और पाकिस्तान में शुरू होगी. तो वहीं, जसप्रीत बुमराह भारतीय वनडे में भी टीम के नए उपकप्तान हो सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश से खेलेगा. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा. जसप्रीत बुमराह भारतीय वनडे टीम के नए उपकप्तान हो सकते हैं. वह टेस्ट में अभी टीम के उपकप्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने पहले और आखिरी टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. पीठ में समस्या की वजह से उन्होंने दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी भी नहीं की थ. चैंपियंस ट्रॉफी के समय वह फिट रहते हैं तो उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते दिख सकते हैं.

यह भी बता दें कि, भारत ने आखिरी बार अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. उसमें शुभमन गिल भारत के उपकप्तान थे. हार्दिक पंड्या ने उस सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था. बुमराह को भी उस सीरीज में आराम मिला था. 2023 तक रोहित शर्मा की कप्तानी में हार्दिक पंड्या उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे थे. 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में अब भारतीय चीम के सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फोकसित हैं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image