जमुई: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है बावजूद इसके नशा का कारोबार नहीं थम रहा। नव वर्ष को लेकर अभी से शराब कारोबारी अवैध तरीके से तस्करी में लगे हुए हैं और नए वर्ष के अवसर पर खपाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अवैध शराब कारोबार पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है और अवैध शराब जब्त कर रही है। इसी कड़ी में जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक टैंकर के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए जमुई के उप्ताद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर मोड़ के समीप एक तेल टैंकर जब्त किया गया है। टैंकर से 7848 बोतल में करीब 2529 लीटर शराब बरामद किया गया है। इस दौरान टैंकर के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। उत्पाद अधिक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली के सहाई गांव निवासी पवन कुमार और खलासी रहीमपुर गांव निवासी गणेश कुमार के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें - राजधानी पटना में काफी फल फूल रहा है नशा का कारोबार, पुलिस ने लाखों रूपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ...
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में टैंकर के ड्राईवर ने बताया कि शराब झारखंड के देवघर से बरौनी ले जाई जा रही थी जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जमुई में जब्त किया गया है। फ़िलहाल दोनों से पूछताछ कर अवैध शराब कारोबारी के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - शिकायत नहीं सुन रहे थे अधिकारी तो पैकेट में मच्छर पैक कर नगर निगम कार्यालय पहुंच गया शख्स, अधिकारियों ने कहा...