पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को संपन्न हो गया है लेकिन दूसरे चरण का मतदान कल होना है। मतगणना 14 नवम्बर को होना है और इस बीच सभी दल अपनी जीत का दावा कर रही है लेकिन जदयू की टिकट पर मोकामा सीट से बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह एक कदम आगे चल रहे हैं। मतगणना में अभी चार दिन बचा है और इससे पहले अनंत सिंह की जीत की तैयारी शुरू कर दी गई है। राजधानी पटना में स्थित उनकी पत्नी वीना देवी के सरकारी आवास पर पंडाल बनाया जा रहा है जबकि अगले एक से दो दिनों में मिठाई भी बनना शुरू कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - मोकामा में एक और प्रत्याशी पर हुआ जानलेवा हमला, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात...
मतगणना से पहले जीत की जश्न की तैयारी कर रहे अनंत सिंह के समर्थकों ने कहा कि मतदान के साथ ही हमें यह पता चल चुका है कि हम कम से कम 50 हजार वोटों से जीत रहे हैं। हमारे पक्ष में एकतरफा वोट पड़ा है जिसके बाद यह सुनिश्चित हो चुका है कि अनंत सिंह ही चुनाव जीतेंगे। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी अनंत सिंह की जीत का दावा करते हुए कहा कि मोकामा में अनंत सिंह के समर्थन में एकतरफा वोटिंग हुई है और हमारे प्रत्याशी रिकॉर्ड वोटों से जीतने जा रहे हैं। हमलोग अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और यही परिणाम भी आएगा।
हालांकि अभी यह देखने वाली बात है जो कि 14 नवम्बर को कन्फर्म हो जायेगा कि विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से किस उम्मीदवार को जनता का प्यार मिलता है वहीं बिहार में किसकी सरकार बनती है।
यह भी पढ़ें - NDA अपने 20 वर्षों के कार्यकाल का दे रिपोर्ट कार्ड, हमने बना लिया है 5 वर्षों का रोडमैप, कांग्रेस ने...