IPL 2025 की तैयारी एक ओर खिलाड़ियों की ओर से की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट फैंस की बेताबी भी बढ़ी हुई है. ऐसे में आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इधर, खबर आ गई है कि, मेगा ऑक्शन की जगह और तारीख लगभग फाइनल है. लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हो सकी है.
बता दें कि, पिछली बार की तरह इस बार ऑक्शन विदेश में होगा. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सउदी अरब के रियाद शहर में हो सकता है. 2024 में ऑक्शन दुबई में आयोजित हुआ था. वहीं, मेगा ऑक्शन इस बार नवंबर में होगा. इसकी तारीख भी लगभग तय है. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को हो सकता है. मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैस पंजाब किंग्स के पास होगा. उसने रिटेंशन में महज 9.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. उसके पास अभी 110.5 करोड़ रुपए बचे हैं.
इधर, एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पर्स में भी काफी पैसा है. उसने 37 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और 83 करोड़ रुपए अभी भी उपलब्ध हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी 73 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. उसने 47 करोड़ रुपए रिटेंशन में खर्च किए हैं. दिल्ली ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. मुंबई इंडियंस के पास महज 45 करोड़ रुपए हैं. उसने 75 करोड़ रुपए रिटेंशन पर कर्च किए हैं.