Daesh NewsDarshAd

प्रकाश पर्व को लेकर तैयारी शुरू,रेल एसपी ने पटना सिटी में की विशेष बैठक

News Image

Patna City - पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा के द्वारा 358 वां प्रकाश पर्व 4 से 6 जनवरी को आयोजित की जा रही है. इसको लेकर गुरुद्वारा कमेटी के साथ थी जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है.

 तैयारी को लेकर  रेल एसपी रेल एसपी अमरतेंदु शेखर ने पटना साहिब स्टेशन पर रेलवे पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की.

रेल एसपी अमरतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर शासन-प्रशासन के अलावा रेलवे ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन आरपीएफ,. जिला पुलिस प्रशासन,जीआरपी और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के  सदस्यों के साथ बैठक की गई जिसमें आने वाले प्रकाश पर्व के अवसर पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गए हैं।वही उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म के आसपास सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे जिन जगहों पर कैमरा ठीक नहीं है उन्हें जल्द ही दुरुस्त करा लिया जाएगा वहीं उन्होंने बताया कि आने वाले यात्रियों को किसी तरह का असुविधा न हो जो भी ऑटो या टोटो गाड़ियां चलेंगी उस पर खास ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी संगत के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो वही सुरक्षा व्यवस्था के करें इंतजाम भी रहेंगे साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी और मेडिकल की भी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

 रेलवे एसपी ने बताया कि आने वाले संगत को ध्यान में रखते हुए सभी ऑटो चालक के नंबरिंग और पहचान किए जाएंगे जिसमें किसी यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना ना हो साथ ही प्लेटफार्म पर जो भी भेंडर होंगे उनके भी पहचान की जाएगी।     

           पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image