Join Us On WhatsApp

गया जी में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में, किया जायेगा 60 फीट उंचे पुतले का दहन...

गया जी में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में, किया जायेगा 60 फीट उंचे पुतले का दहन...

Preparations for Ravana Dahan in Gaya are in the final stage
गया जी में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में, किया जायेगा 60 फीट उंचे पुतले का दहन...- फोटो : Darsh News

गया जी: पूरे देश में नवरात्रि की धूम के साथ ही दशहरा पर्व की तैयारी जोरों पर है। देश भर में दशहरा के अवसर पर रावण दहन की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में बिहार के गया जी शहर में स्थित गांधी मैदान में इस वर्ष भी रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में है। दशहरा कमिटी के अध्यक्ष अजव सर्वे की देख रेख में रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। गया जी के गांधी मैदान में रावण का 60 फीट उंचा, कुंभकरण का 55 फीट उंचा और मेघनाद का 50 फीट उंचा पुतला तैयार किया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी दशहरा की संध्या पर रामलीला मंचल के बाद भगवान श्री राम द्वारा अग्निबाण चलाकर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें   -   HAM कार्यकर्ता सम्मेलन में लौंडा नाच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उद्घाटन के साथ ही...

आयोजन समिति ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से गुप्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ ही मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी। गांधी मैदान के यहां दशहरा उत्सव न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में अपनी भव्यता और परंपरा के लिए प्रसिद्ध है। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी रंजीत ब्रह्मपुरिया ने बताया कि इस बार दिल्ली से पंजाबी बैंड बाजा रहेगा और वे लोग पहले से ही मैदान में रहेंगे और उपस्थित लोगों को मनोरंजन कराते रहेंगे। उन्होंने बताया कि शहर के स्टेशन रोड स्थित गया हार्डवेयर मार्ट से एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी। शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र झांकी के साथ-साथ ऊट घोड़े रहेंगे।

यह भी पढ़ें   -   बिहार चुनाव को लेकर भाजपा ने उठाया एक और अहम् कदम, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp