Daesh NewsDarshAd

BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल हुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू..

News Image

Ranchi : देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि झारखंड आना उन्हें अपने घर आने जैसा लगता है.ये बातें उन्होंने बीईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कही. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ ही राज्यपाल संतोष गंगवार, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और संस्थान के शिक्षक के साथ छात्र छात्रा शामिल हुए.इन छात्र-छात्रा द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का राष्ट्रपति ने निरीक्षण भी किया और इस दौरान उन्होंने कई छात्र-छात्राओं से बात भी की.

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि आज बीआईटी मेसरा के  लिए अपनी शानदार उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है. आज टेक्नोलॉजी ने काफी प्रगति की है. इसमें सबसे बड़ा परिवर्तन एआई, एनीमेशन जैसी चीजों ने लाया है. विकसित भारत के निर्माण में इसका बड़ा योगदान है. केंद्र सरकार अभी एआई को एकीकृत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. बीआईटी मेसरा ने इससे संबंधित पाठ्यक्रम में शुरू करके बड़ा कदम उठा है, जो खुशी की बात है.विकसित भारत के निर्माण में युवाओं का उत्साह और प्रतिबद्धता मील का पत्थर साबित होगा. हमारी बेटियां विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, गणित में पीछे नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि उद्यमियों को पारंपरिक समुदायों के ज्ञान के आधार की अनदेखी नहीं करनी चाहिए.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image