Desk- लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने वक्फ संशोधन बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसके बाद यह कानून का रूप ले लिया है इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
अब केंद्र की मोदी सरकार यह तय करेगी कि यह कानून देश में किस तारीख से लागू होगा और उसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
इस बीच इस संशोधन बिल को लेकर अभी भी देश भर में राजनीतिक बयान बाजी जारी है. कांग्रेस और राजद समेत कई राजनीतिक दल के नेताओं और अन्य संगठनो ने सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को चुनौती दी है. देश के अलग-अलग इलाकों में इस संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं. वहीं इस बिल को समर्थन दिए जाने की वजह से बीजेपी की सहयोगी दलों के JDU समेत अन्य राजनीतिक दलों में घमासान बचा हुआ है, कई नेताओं ने पार्टी के नीति से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है.