Patna City :-बिहार विधान मंडल के विस्तारित भवन स्थित सेंट्रल हॉल में 85 वां अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. दो दिवसीय इस समारोह में देश भर के अन्य राज्यों के पीठासीन अधिकारियों, विधानसभा अध्यक्ष, संसदीय पदाधिकारी शामिल हुए.
इसके बाद अधिकांश अतिथियों ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने गुरु घर में मत्था टेका. साथ ही गुरु का लंगर प्रसाद भी उन्होंने खाया वही गुरु घर से निकलने के बाद गंगा आरती में ख़ाजेकलां घाट स्थित शामिल हुए. खाजेकलां घाट पहुंचने पर सभी गणमान्य जनों का स्वागत बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव ने किया.इस दौरान अतिथियों का अभिनंदन तथा पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
वही आए हुए अतिथियों में हरियाणा के स्पीकर ने कैमरे पर बिहार की तारीफ करते हुए बताया कि बनारस घाट और काशी घाट समेत हर जगह की गंगा आरती हमने देखी वही आज खाजेकला घाट पर भी पहुंचकर गंगा आरती देखा गुरु घर में दर्शन किया काफी आनंद आया. अतिथियों में सभी ने घाट पर आरती के समय सेल्फी भी नजर लेते आए और मां गंगा की आरती में सभी ने हाथ में पूजा की हुमानदानी लेकर गंगा माता को आरती दिखाते हुए भजन का आनंद लिया।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट