Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नैतिकता और धर्म का ज्ञान देने वाले पादरी को रेप कांड में उम्र कैद की सजा..

Priest who preached morality and religion sentenced to life

Breaking :- दूसरे को नैतिकता और धर्म का पाठ पढ़ाने वाले  येशू-येशू वाले ईसाई धर्मगुरु पादरी बजिंदर सिंह खुद रेप के दोषी निकले और कोर्ट ने उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई है. मोहाली की जिला अदालत ने बजिंदर को 3 दिन पहले ही महिला से रेप का  दोषी करार दिया था, उसके बाद बजिंदर को पटियाला जेल भेज दिया था और आज कोर्ट ने उम्र कैद की सजा मुकर्रर की है.

बताते चलें कि यह मामला 2018 का है. यहां के  जीरकपुर पुलिस थाने में एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसमें यह आरोप लगाया था कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश ले जाने का वादा करके बहकाया और मोहाली के सेक्टर 63 स्थित अपने आवास पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बना लिया। आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर वह उसकी मांगें नहीं मानेगी तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। हालांकि आरोपी पादरी ने इस आप को खारिज कर दिया था लेकिन कोर्ट में प्रस्तुत किए गए साक्ष्य और गवाह के आधार पर उसे दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

 गौरतलब है कि सजायाफ्ता पादरी के खिलाफ एक अन्य महिला ने भी यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है जिसकी जांच पड़ताल अभी पुलिस के द्वारा की जा रही है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp