रोडीज में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच हुई लड़ाई का वीडियो सोशल पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के बीच भयंकर लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की ओर से कई तरह के कमेंट्स भी सामने आए. हालांकि, अब एक और वीडियो सामने आ गया है, जिसमें दोनों पैचअप करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, प्रिंस एल्विश को अपना छोटा भाई कह रहे हैं. साथ ही साथ बता रहे हैं कि, दोनों के बीच शो पर जो कुछ भी बहस हुई. उसके बाद दोनों के बीच सब ठीक है. वायरल वीडियो में प्रिंस और एल्विश साथ में नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एल्विश कहते हैं हांजी क्या चल रहा है ये सब. उसके बाद प्रिंस कहते हैं- 'ये मेरा छोटा भाई है और हमेशा रहेगा. हम दोनों के बीच ऐसे ही किसी को लेकर बहस हुई थी. वो अब खत्म हो गई है. ये मेर लाडला भाई है. अब कोई इसके दोरे आएगा तो हम उसके दोरे आएंगे.' इधर, प्रिंस के बाद एल्विश कहते हैं- 'हम दोनों के बीच सारी चीजें क्लियर हैं. ऑल कूल है. ' उसके बाद प्रिंस कहते हैं- आई लव यू भाई. फिर एल्विश कहते हैं- 'आई लव यू टू भाई.'
बता दें रोडीज में एल्विश और प्रिंस के बीच भयानक लड़ाई हो गई थी. इसकी शुरुआत एल्विश से हुई थी. एल्विश ने प्रिंस से कहा था- संभाल लो अपना टाइम भाई. जिसके जवाब में प्रिंस ने कहा- संभाला हुआ है बाई. प्रिंस यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- हमारा भी 10 साल से चलता आ रहा है. इसके बाद एल्विश ने कहा था- तुम्हारा कुछ नहीं चल रहा है. तुम्हारे जैसे सांप होते हैं जिनपर केस लग रखे हैं. इतना ही नहीं एल्विश ने प्रिंस को थप्पड़ मारने तक की धमकी दे दी थी. उन्होंने कहा था- रेपटे देंगे ना. जिसके बाद प्रिंस भी अपना आपा खो बैठे थे. उन्होंने कहा- तू तेरे रेपटे बता, मैं ऐसे रेप्टे दूंगा तुझ समझ नहीं आएगा.