Supaul : सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी में प्रिंस यादव हत्याकांड के आरोपी के घर आक्रोशित लोगों ने धावा बोल दिया है। आक्रोशित लोगों ने हत्याकांड के आरोपियों के घर तोड़फोड़ किया है और एक घर को आग के हवाले भी कर दिया है। जिसके बाद गांव में दहशत का आलम है। जानकारी मिलते ही वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दमकल की गाड़ी मंगाकर आग को बुझाया गया है।
दरअसल, राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर वार्ड नं 4 कोरियापट्टी में तीन दिन पहले किसनपुर थाना क्षेत्र के मधुरा निवासी एक युवक प्रिंस कुमार यादव की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर मृतक प्रिंस कुमार यादव के समर्थकों में भारी आक्रोश था।
इसी प्रतिशोध में मृतक प्रिंस कुमार के दर्जनों समर्थकों ने कोरियापट्टी गांव पहुंचकर हत्याकांड के आरोपी सुरजीत सादा सहित अन्य के घर में तोड़फोर किया जिसके बाद हत्या आरोपी सुरजीत सादा के एक घर को आग के हवाले कर दिया है। इस घटना से गाँव के लोगों मे दहशत का आलम है। हालांकि मौके पर वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार सहित कई थाने की पुलिस पहुंची हुई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है।
वहीं मौके पर मौजूद वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार ने बताया कि, स्थिति नियंत्रण में है, उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बता दें कु, इस हत्याकांड के तीन आरोपी सुरजीत सादा, संतोष सादा और मिथिलेश सादा को पुलिस ने दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट