Daesh NewsDarshAd

बांका में शराब के नशे में प्रिंसिपल गिरफ्तार..

News Image

Desk:-  शराबबंदी वाले बिहार में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल नशे की हालत में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया है.. यह मामला  बांका जिले के रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का है, यहां के प्राचार्य राजेश कुमार को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है..

 इस सम्बन्ध में नवादा बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि  डायल 112 को सूचना मिली थी कि शराब के नशे में धुत होकर कॉलेज प्राचार्य राजेश कुमार हंगामा कर रहे हैं, लगातार कॉल आने के बाद इसके सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर पहुंची, और प्राचार्य को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने प्राचार्य की रजौन सीएचसी ले जाकर जांच करवाई. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहनवाज आलम ने प्राचार्य के शराब के नशे में होने की पुष्टि की. इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए उन्हें  गिरफ्तार कर लिया गया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image